Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से मनाई गई शिवाजी महाराज की जयंती

धूमधाम से मनाई गई शिवाजी महाराज की जयंती

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शिवाजी शाखा ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 350वीं जयंती धूमधाम से मनाई। शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया।
कार्यक्रम में जिला संघचालक डॉ. सुबोध वर्मा ने शिवाजी महाराज के जीवन स्मरण के साथ साहस और शौर्य के विषय में विस्तार से बताया और वर्तमान परिस्थिति में शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को अपने जीवन में आत्मसात करके भारतवर्ष के उत्थान के लिए मार्गदर्शन दिया। जिला संघ चालक वीरेंद्र मिश्रा ने हिंदुत्व की प्रबलता को प्रखर रूप से धारण करने और भारतीय संस्कृति, आचरण एवं पूजा पद्धति को अपने जीवन में उतारने का मंत्र दिया। इस दौरान नगर संघ चालक सुशील वर्मा, शिवाजी शाखा के स्वयंसेवक मुख्य शिक्षक आयुष, शाखा कार्यवाह नीरज, सह शाखा कार्यवाह रविंद्र गंगवार, नगर व्यवस्था प्रमुख नवीनजी, अमित, शिवम, इंद्रजीत, डॉ मिथिलेश, उदय चौहान, राम गोपाल, संजीव बंसल, रामकुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments