Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअधिवक्ता नें फांसी लगाकर दी जान, पेंड पर झूलता मिला शव

अधिवक्ता नें फांसी लगाकर दी जान, पेंड पर झूलता मिला शव

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात अधिवक्ता नें तनाव में आकर फांसी लगाकर जान दे दी| सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और पड़ताल की| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द निवासी 50 वर्षीय संतोष कुमार पाल फतेहगढ़ कचेहरी में विधि व्यापार करते थे| बीती रात उन्होंने गाँव के बाहर शीशम के पेंड पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी| शुक्रवार सुबह परिजन उनकी तलाश में निकले तो संतोष का शव पेंड पर लटका मिला| जिससे कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी सुनीता देवी नें बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे उठकर शौच करनें की कहकर संतोष घर के बाहर चले गये| सुबह जब उनका पुत्र सचिन उनकी तलाश करनें गया तो गाँव के बाहर चारागाह में शीशम के पेंड पर उनका शव झूलता मिला| परिजन शव उतारकर घर ले गये| सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन परिजनों नें क़ानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया| कोतवाल अमर पाल नें बताया कि मामले में तहरीर नही मिली| परिजनों नें पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| लिहाजा शव परिजनों को सौंप दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments