Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीती रात चोरों ने तीन जगह किये हाथ साफ

बीती रात चोरों ने तीन जगह किये हाथ साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात चोरों नें तीन जगह से हाथ साफ कर लिये| मामले की जानकारी पर पुलिस नें मौके पर आकर तफ्तीश की|
पड़ोसी जनपद हरदोई के रूपापुर कौसिया निवासी इन्द्रेश कटियार पुत्र रामदीन नें थाना कादरी गेट के बढ़पुर चर्च के पीछे मोहल्ला अल्लापुर में अपना मकान बनाया है| बीती रात वह अपनी पत्नी रागिनी व बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे| सुबह लगभग 5 बजे उनकी पत्नी रागिनी उतर कर नीचे आयी तो देखा की कमरें के बक्शों के ताले टूटे पड़ें है| लिहाजा उन्होंने परिजनों के साथ ही डायल 112 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 112 व आईटीआई चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह मौके पर पंहुचे और पड़ताल की| चोर उनके घर से बक्से में रखे 5 हजार की नकदी व जेबरात चोरी कर ले गये| साथ में दो मोबाइल फोन भी चोरी कर लिये| पड़ोस के ही एक युवक का 25 हजार रूपये कीमत का हेलमेट भी चोरी कर लिया|
घर के ताले तोड़ नकदी जेबरात साफ
कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी निवासी डब्बू कटियार पुत्र चरन सिंह बीती रात अपनें परिवार के साथ एक विवाह समारोह में गये थे| घर पर उनकी नानी किशोरी देवी थी | वह आंगन में चारपाई पर सो रहीं थी| चोरों दीवार फांदकर घर में घुस गये और घर में रखें 10 हजार रूपये और जेबरात साफ कर दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments