Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रधान जी नें अपने व बहू के नाम करा लिया पीएम आवास,...

प्रधान जी नें अपने व बहू के नाम करा लिया पीएम आवास, जाँच में फंसे

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) उपजिलाधिकारी की जाँच में मामला सामने आया जिसमे प्रधान नें खुद तो पीएम आवास लिया ही साथ ही अपनी पुत्रबधू आदि लिये आवास का पैसा निकाल लिया| एसडीएम नें जाँच रिपोर्ट डीएम को भेजनें की बात कही है|
दरअसल तहसील क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर निवासी महिला सोनी पत्नी अजय पाल नें शिकायत की थी| जिसमे कहा था कि गाँव में दिये गये आवास फर्जी हैं| जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम पद्म सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच की| जिसमे पता चला की ग्राम प्रधान रामबेटी पत्नी वीरपाल व उसकी पुत्र बधू के नाम से पीएम आवास आवंटित मिला| इसके साथ ही अन्य कई ग्रामीणों के आवास चेक किये| जिनके पास पहले से पक्का मकान और खेत है| उसके बाद भी उन्हें प्रधान नें पीएम आवास दे दिया | उप जिलाधिकारी पद्म सिंह नें बताया कि गाँव में कुल 75 आवास हैं| जिन्हें चेक किया गया| जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments