फर्जी मतदान की सूचना पर दौड़े अफसर, एक को पकड़ा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) नगरीय निकाय चुनाव के वोटिंग के दौरान फर्जी मतदान होने की दिन भर किसी न किसी नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र से खबर आती रही। इससे अफसरों की गाड़ियों फर्राटा भरती रही। शमसाबाद क्षेत्र में एक युवक को फर्जी मतदान करने के आरोप में पकड़ लिया। उसके पास दूसरे का आधार कार्ड था।
नगर पालिका और नगर पंचायतों में गुरुवार को मतदान होने के दौरान फर्जी वोट पड़ने की शिकायतें आनी शुरू हुई। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा व अन्य अफसरों ने संवेदनशील, अंति संवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण कर फर्जी मतदान होने की शिकायत वाले केंद्रों का निरीक्षण किया। नगर पंचायत खिमसेपुर के गांव गाजियापुर और संतोषपुर में पोलिंग डप की सूचना पर डीएम, एसपी काफिले के साथ दोनों जगह पहुंचे। वहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद एजेंटों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने माहौल बिगाड़ा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शमसाबाद क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय पड़ाव में बूथ संख्या 26 पर सीओ ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया। वहां एक युवक को फर्जी मतदान करने के आरोप में पकड़ लिया। उसके पास से आधार कार्ड दूसरे का बरामद हुआ। उसको थाने भेज दिया गया।