पूर्व सांसद को मंच पर बैठने का मौक़ा मिला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को कायमगंज में लगे बसपा के कार्यकर्ता कैंप में पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को भी मंच पर चढने का मौक़ा मिला| कई छुटभैया नेताओं को मंच से हटाया गया। एमएलसी सतीश जाटव व विधायक कुलदीप गंगवार को ही बोलने का मौका मिला। अन्य नेताओं को मुख्य अतिथि को माल्यार्पण से ही संतोष करना पड़ा।

कायमगंज में लगे बसपा के कैम्प में लोक निर्माण विभाग के मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पहुंचने से पहले ही जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति ने माइक से कहा कि चारों विधानसभा के कोआर्डीनेटर व भाई चारा कमेटियों के प्रांतीय पदाधिकारी ही मंच पर बैठेंगे। लेकिन कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष की अपील अनसुनी कर दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं को बड़ी मुश्किल से कुर्सियों से उठाया गया। नीचे सोफे पर बैठे पूर्व सासद छोटे सिंह यादव, सविता समाज भाईचारा के प्रदेश सेक्टर तीन के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर व उपाध्यक्ष ब्रह्मासरन को भी मंच पर बुलाकर बैठाया गया। नसीमुद्दीन से पूर्व बसपा की सुरक्षित सीटों के प्रभारी सतीश जाटव व विधायक कुलदीप गंगवार को भाषण के लिए बुलाया गया। एमएलसी मनोज अग्रवाल, एमएलसी नौशाद अली, सदर विधानसभा के कोआर्डीनेटर नागेन्द्र शाक्य, भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के कोआर्डीनेटर नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज विधानसभा क्षेत्र कोआर्डीनेट गंगाराम जाटव आदि मौजूद थे।