Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने से झुलसकर गिरा

पोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने से झुलसकर गिरा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) 11000 केवी लाइन में फाल्ट आने पर बिजली बंद कराकर पोल पर चढ़कर तार जोड़ते समय अचानक बिजली चालू हो गई। इससे करंट लगने से कर्मचारी झुलस गया और पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया। साथियों ने उसको लोहिया अस्पताल में भर्तीकराया है। परिजनों ने साथी लाइनमैन पर जबरन पोल पर चढ़ाने और एसएसओ पर बंद कराई बिजली बिना जानकारी दिए चालू करने का आरोप लगाया है।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चके निवासी ओमकार सक्सेना (35) मॉडल शंकरपुर फीडर पर संविदा लाइनमैन दिलीप के साथ बिजली विभाग में संविदा पर काम करता है। शनिवार को मांडल शंकरपुर फीडर की 11000 केवी लाइन में गांव चुनूपुर गढिया में फाल्ट आ गया। इसकी जानकारी मिलने पर वह दिलीप के साथ वहां गया। दिलीप ने उपकेंद्र पर फोन कर बिजली बंद कराई। इसके बाद ओमकार सक्सेना पोल पर चढ़ गया और तार जोड़ने लगा, तभी उपकेंद्र से बिजली चालू कर दी गई। इससे करंट लगने से ओमकार झुलस गया और पोल से नीचे गिर कर घायल हो गया। हादसा देखकर दिलीप के हाथपांव फूल गए। उसने अन्य साथी और जेई को घटना की जानकारी दी। अन्य साथी मौके पर पहुंचे और घायल ओमकार को लोहिया अस्पताल में भर्तीकराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। करंट से ओमकार के झुलसने की घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments