फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संबाददाता): बीती रात ट्रैक्टर से भूसा लेने जा रहा प्रधान का भतीजा ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर हो गया परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर हुसैनपुर निवासी 30 वर्षीय अनूप पुत्र शीशराम शाक्य जो की प्रधान मुलायम शाक्य के भतीजे है बीती रात अनूप ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भूसा लेने गया था तभी परमपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर अनयंत्रित होकत खड्ड में पलट गया जिससे अनूप टेक्टर के नीचे दब गया जिसकी सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गए परिजनियो ने अनूप को ट्रैक्टर से निकलकर कादरीगेट थाना क्षेत्र में स्थित आवास विकास निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर फिय गया परिजन शव लेकर घर आ गए| सूचना मिलने थाने के उपनिरीक्षक नर सिंह मौके पर पहुचे और शव पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है|