फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आवास विकास चौकी के दो सिपाही और एक होमगार्ड के खिलाफ एमबीए के छात्र ने लूट का आरोप लगाया है। उसने मुकदमा दर्जकराने के लिए कोर्ट की शरण लेकर अर्जी दायर की है। न्यायाधीश ने कादरीगेट थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है। सुनवाई के लिए छह मई की तारीख लगाई गई है।
जहानगंज थानाक्षेत्र के गांव रूनी चुरसाई निवासी सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज ने आवास विकास चौकी के सिपाही संजीव कुमार, संजय कुमार सिंह और होमगार्ड जितेंद्र के खिलाफ विशेष अदालत एंटी डकैती में अर्जी दायर की। इसमें कहा कि वह एमबीए का छात्र है। 10 अप्रैल को रात करीब साढ़े दस बजे वह दोस्तों के साथ आवास विकास चौकी के निकट खाना खाने गया था। वहां पर पहले से संजीव कुमार बैठे थे वह सादा वर्दी में थे। संजीव कुमार ने उससे आईपीएल में सट्टा खेलने का आरोप लगाते हुए रुपये देने का दबाव बनाया। मना करने पर वह गाली गलौज करने लगा। तभी उसने अन्य एक सिपाही और होमगार्ड को वहां बुला लिया। तीनों लोगों ने उसके और साथियों के साथ मारपीट की। उसकी जेब से 637 रुपये और एक मोबाइल लूट लिया। धमकी देकर भाग गए। घ्ज्ञटना की जानकारी कादरीगेट थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित के वकील आशीष मिश्रा ने अर्जी पर सुनवाई के दौरान दलीले पेश की। सुनवाई होने के बाद न्यायाधीश ने कादरीगेट थानाध्यक्ष से घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज है या नहीं, इस संबंध में रिपोर्ट छह मई तक देने का आदेश दिया है।