फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) तेहरवीं की दावत खा कर दोस्त के साथ लौटते समय रास्ते में बदमाशों ने रस्सी बांध कर बाइक से दोनों युवकों को गिरा दिया। दोनों युवकों की पिटाई कर बाइक लूट कर भाग गए। पीडि़त ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव बैरमपुर निवासी शैलेष पाल रविवार को गुरुसहायगंज के गांव ज्ञानपुर में रिश्तेदारी में तेहरवीं की दावत खाने गांव के युवक मनीष पाल को लेकर बाइक से गया था। रात करीब दस बजे के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। अमलैया आशानंद और नगला नान गांव के बीच बदमाशों ने सड़क पर रस्सी बांध दी थी। वहां से गुजरने के वक्त बदमशों ने रस्सी खीच कर बाइक को गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने लाठीडंडों से शैलेष व उसके साथी की पिटाई की और बाइक लूट कर भाग गए। पीड़ित किसी प्रकार रात में थाने पहुंचे और घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। शैलेष ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।