फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की तरफ से की गयी कार्यवाही से झोलाछाप व अपंजीकृत चिकित्सकों में खलबली मची है| विभाग के 9 लो नोटिस जारी कर जबाब माँगा है|
बीते 12 अप्रैल को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शमसाबाद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान कई अपंजीकृत (झोलाछाप) चिकित्सक व लैब देखी गयीं| जिसमे सीएचसी के सामने दीपक राजपूत की अवनी पैथोलाजी लैब, शिवम कुमार की नव जीवन पैथोलाजी लैब, चटोरी मार्केट स्थित डॉ० नजिर खां, रनवीर सिंह का भूदेव क्लीनिक गंगा रोड़, अलेपुर स्थित संजय राजपूत क्लीनिक व उमा कान्त वर्मा, बाजार कला स्थित डॉ० मोमिन अंसारी की फेमली क्लीनिक, चटोरी मार्केट में डॉ० महफूज रब्बानी व शमसाबाद में जनता पैथोलाजी को नोटिस जारी किया है| नोटिस में दो दिन के भीतर अपने अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ पेश होनें के आदेश दिये गये है| निर्धारित समय पर उपस्थित ना होनें पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी |