Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअसद के एनकाउंटर पर विपक्ष ने उठाए सबाल,उच्च-स्तरीय जांच की मांग

असद के एनकाउंटर पर विपक्ष ने उठाए सबाल,उच्च-स्तरीय जांच की मांग

लखनऊ:उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार ग‍िराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा क‍ि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

हैदराबाद से लोकसभा के सदस्य और आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने झांसी में हुए असद और गुलाम के एनकाउंटर पर सवाल उठाए उन्होंने कहा क‍ि अगर गोली से इंसाफ होगा तो फ‍िर जज क्‍या करेंगे। ओवैसी ने कहा क‍ि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ओवैसी ने कहा क‍ि सजा देना कानून का नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments