Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपालिका नें किराया अदा ना करनें में दो दुकानें की सील, चार...

पालिका नें किराया अदा ना करनें में दो दुकानें की सील, चार दुकानदार फरार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पालिका ने मार्च माह को देखते हुए अपनी दुकानों से बकाया किराया बसूली करनें की प्रक्रिया तेज कर दी है| पालिका के अधिकारियों नें किराए के बड़े बकायेदारों की दो दुकानें सील कर दी जबकि मौका देखकर चार बकायेदार दुकान बंद कर खिसक गये|
बुधवार को नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी जग जीवन राम , कर निरीक्षक कमलजीत, कर संग्रह कर्ता विक्रम वाथम नें फतेहगढ़ चौराहे के निकट पालिका की दुकान का किराया जमा ना करनें में महेंद्र दीप सिंह की दुकान पर ताले डाल दिये| उनके ऊपर 34,300 रूपये किराया बकाया था| आफिसर्स क्लब में दुग्ध उत्पादन संघ की दुकान को भी सील किया गया उस पर 45811 रूपये की किराया बकायेदारी थी| चौक पर सहकारी बैक पर आठ लाख रुपया किराया बकाया है | उन्हें चेतावनी दी गयी किराया जमा करें नही तो ताले जायेंगे| लाल सराय पर जूता व्यापारी असलम की दुकान का एक लाख रूपये बकाया है उसे कल तक किराया जमा करनें की चेतावनी दी गयी| लाल सराय पर पालिका की कर टीम आनें की जानकारी मिलने पर चार दुकानदार शटर बंद कर खिसक गये| वहीं चौक पर बाटा के शोरुम पर भी तीन लाख का किराया बकाया है| उसके मालिक को भी किराया जमा करनें की हिदायत दी गयी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments