थाना दिवस में भूमि कब्जे की शिकायतों की रही भरमार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा नें फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के सख्त निर्देश दिये| अधिकतर मामले भूमि कब्जे को लेकर आये|
डीएम-एसपी नें शिकायतें सुनीं | इस दौरान ग्राम अलावलपुर निवासी अमितेश कुमार नें खेत पर दबंगों द्वारा कब्जा करनें की शिकायत की | डीएम नें कोतवाल और लेखपाल को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये| ग्राम जाजपुर गोवा निवासी आदित्य नारायण नें बताया की उसकी डेढ़ बीघा भूमि पर गाँव के ही लोग ट्रैक्टर व ट्राली खड़ी कर कब्जा किये है| फरियादी पिछले आठ माह से परेशान है| डीएम नें प्रभारी निरीक्षक से जमीन कब्जा मुक्त करानें के आदेश दिये| ग्राम करथिया निवासी प्रेमचंद नें शिकायत करते हुए कहा कि उसकी चार बीघा भूमि पर गाँव के ही लोग कब्जा किये हुए है| डीएम नने नें जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये| कुल 7 फरियादी न्याय की आस में पंहुचे |
एसपी नें किये अभिलेख चेक
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपराध रजिस्टर , टॉप टेन अपराधी रजिस्टर , महिला उत्पीडन ,भूमि विवाद , एससी एसटी एक्ट रजिस्टर , गुमशुदगी रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर चेक किया|