फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू महासभा नें वन्दे मातरम् यात्रा निकालनें को लेकर बैठक करके रणनीति को अंतिम रूप दिया| साथ ही यात्रा को सफल बनानें के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गयी|
शहर के मोहल्ला बजरिया निहालचंद स्थित अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिला कार्यालय पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल वन्दे मातरम् यात्रा निकालनें को लेकर चर्चा की गयी| इसके साथ ही यात्रा में भीड़ जुटानें के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गयी| युवा प्रदेश अध्यक्ष व यात्रा संरक्षक विमलेश मिश्रा नें कहा कि यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उमंग का भाव है| इसके साथ ही हर समाज का व्यक्ति यात्रा में शामिल होनें के लिए उत्सुक है| इस बार हर बार से अधिक भीड़ जुटाना का संगठन प्रयास कर रहा है| यात्रा पंडाबाग मन्दिर से स्वराज कुटीर तक जायेगी| इस दौरान यात्रा आयोजक क्रांति पाठक, सहसंयोजक सौरभ मिश्रा, व्यवस्थापक भानू वर्मा अजय दुबे व धीरज कुमार, रतनेश तिवारी को संयोजक बनाया गया जिसका यात्रा संरक्षक ने पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया | कर्मचारी नेता प्रमोद दीक्षित आदि रहे|
युवा महोत्सव में सनातन संस्कृति का नही होनें देंगे हनन
महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें चेतावनी दी है कि यदि सोमवार को शहर में आयोजित होनें वाले युवा महोत्सव में यदि सनातनी संस्कृति के चीर हरण का प्रयास यदि किया जायेगा तो हिन्दू महासभा पूरी तरह से सड़कों पर उतरनें को तैयार है| जिसके जिम्मेदार खुद आयोजक होंगे|