57 में 9 चालकों को दी गई चश्मा पहनने की सलाह

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को शहर के रोडबेज बस अड्डे पर वाहन चालको के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे से 57 चालको के नेत्रों का परीक्षण किया गया जिसमें से 9 चालकों में दृष्टि दोष पाए जाने पर लोहिया अस्पताल में जाकर उच्चतर जांच कराने एवं चश्मे की सलाह दी गई।
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह,थानाध्यक्ष कोतवाली फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ला, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज उर्मिला दुबे, स्टेशन इंचार्ज गौरी शंकर की मौजूदगी में आयोजित हुआ | नेत्र चिकित्सक सुनीत कुमार मिश्रा ने चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया| जिसमे थानाध्यक्ष कोतवाली फर्रुखाबाद विनोद कुमार शुक्ला द्वारा चालकों को बताया गया की जरा सी सावधानी हटने से दुर्घटना घटित हो जाती है,अतः गाड़ी की लाइट्स जैसे हेड लाइट , बैक लाइट , ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट आदि सही स्थिति में रखें एवं यातायात नियमों का पालन करें ,तीव्र गति से वाहन ना चलाएं ,वाहन निर्धारित लेन में चलाएं ताकि सड़क पर पैदल चलने वाले भी सुरक्षित चल सके। एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी ने चालकों को बताया की संवेदनशीलता एवं धैर्य दुर्घटना से बचाव का मार्ग है यदि चालक मार्ग पर वाहन चलाते समय पैदल चलने वालों एवं अन्य वाहनों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होंगे तो निश्चित रूप से उनका गति पर नियंत्रण होगा। क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ने कहा की सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के साथ-साथ सभी चालक परिचालक अपने नेत्रों की समय से जांच कराते रहें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी ने चालकों को बताया की संवेदनशीलता एवं धैर्य दुर्घटना से बचाव का मार्ग है यदि चालक मार्ग पर वाहन चलाते समय पैदल चलने वालों एवं अन्य वाहनों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होंगे तो निश्चित रूप से उनका गति पर नियंत्रण होगा। बस ऑपरेटर यूनियन के सहयोग से सातनपुर मंडी के पास एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी द्वारा बसों के चालकों, परिचालकों तथा ऑटो, टेंपो, टैक्सी के चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें जागरूक किया गया|