मेला रामनगरिया में अव्यवस्था पर साधुओं में आक्रोश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मेरा रामनगरिया को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं| साधुओं और कल्पवासियों का आना शुरू हो गया है| लेकिन प्रशासन की व्यवस्था से फिलहाल कल्पवासी संतुष्ट नही है| जिसको लेकर संतो में आक्रोश है |
दरअसल मेला परिसर में पानी और शौचालय की व्यवस्था अभी तक शुरू नही हो सकी है| जिससे जूना अखाड़ा बाबा सत्यगिरी व बाबा बालक दास आदि संतो नें आक्रोश व्यक्त की| जिसकी सूचना मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित नें अधिकारियों को दी| सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव मौके पर आ गयीं उन्होंने साधुओं से वार्ता की| बाबा सत्यगिरी नें गैस सिलेंडर सब्सिडी काटकर मिले| इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार पर कड़ी फटकार लगा दी और शाम तक शौचालय व हेंडपंप का कार्य शुरू ना होनें पर टेंडर निरस्त कर एफआईआर की चेतावनी दी| नगर मजिस्ट्रेट नें जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरस्त करानें का भरोसा दिया| इसके साथ सड़कों पर प्याल डालकर समतलीकरण करानें के निर्देश दिये|