Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपौने दो घंटे खड़ी रही एक्सप्रेस ट्रेन, कई यात्री घायल

पौने दो घंटे खड़ी रही एक्सप्रेस ट्रेन, कई यात्री घायल

फर्रुखाबाद: प्राईवेट बस की टक्कर लगने से कानपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया| दूसरे इंजन से ट्रेन को १ घंटा ४८ मिनट बाद रवाना किया गया| बस की टक्कर से इंजन के डीजल का टैंक क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण सैकड़ों लीटर डीजल बह गया|

रेलवे कर्मचारियों ने इंजन में फंसे बस के मलवे को हटाया| फर्रुखाबाद से दूसरा इंजन भेजकर खराब इंजन सहित ट्रेन को १२:१३ मिनट पर रवाना किया गया| जबकि १०:२५ बजे बस के टकराने पर ड्राईवर ने ट्रेन को रोक दिया था| रेलवे कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त ट्रेक की भी मरम्मत की| पुलिस लाइन की क्रेन असफल हो जाने पर प्राईवेट क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को हटाकर हेल्पर का शव निकाला गया|

दुर्घटना में नगर के मोहल्ला मदार बाडी निवासी बंगाली बाबू का १८ वर्षीय पुत्र अमित कुमार, हरियाणा थाना फतियाबाद के मोहल्ला अशोक नगर निवासी रमेश कुमार का २१ वर्षीय पुत्र राजेश, गुजरात अहमदाबाद निवासी रवि की २४ वर्षीय पत्नी रीना हाँथ कट जाने से घायल हो गए| जिनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| दुर्घटना होने के बाद अधिकांस भयभीत यात्री ट्रेन से उतरकर चले गए| किसी यात्री ने मिनी सिलेंडर को बोगी के नीचे छिपाया था| दुर्घटना के बाद इस सिलेंडर से गैस रिसने पर सिलेंडर देखने वालों की भीड़ लग गई|

दुर्घटना के बाद हुए जबर्दस्त धमाके से अडोस-पड़ोस गाँव के सैकड़ों लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे| पुलिस अधीक्षक ओपी सागर, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, एसडीएम सदर, एसडीएम कायमगंज, थाना मऊदरवाजा, नवावगंज , शमसाबाद की पुलिस मौके पर पहुँची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments