फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा बैठक डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई| जिसमे आयुष्मान कार्ड की जिले में प्रगति धीमी होंने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की|
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड ना बनाने वाली आशाओं को चिन्हित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि ना ले रही एएनएम का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाए। सुधारना होने पर एएनएम की जिम्मेदारी तय कर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाये। आयुष्मान कार्ड की प्रगति ना सुधरने तक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन सभी चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा करेंगे और इसी प्रकार सभी चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ समीक्षा कर अभियान के रूप मे आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे। कहा गया कि बुलाने के बाद भी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक उपस्थित नहीं हुए है। डीएम ने सभी चिकित्सक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बरोन सीएचसी मे एचआरपी रिपोर्ट ठीक नहीं पायी गयी। सीएचसी मोहम्मदाबाद संस्थागत प्रसव की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।सीएचसी मोहम्मदाबाद में संस्थागत प्रसव ना कराने वाली एएनएम को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शहर में भी संस्थागत प्रसव की स्थिति खराब पायीं गयी है। जननी शिशु सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 100 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराने के निर्देश दिए। शमसाबाद सीएचसी में 01 माह वेंडर की प्रॉब्लम के कारण गर्भवती महिलाओं को भोजन नहीं दिया गया| जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और एमओ आईसी शमसाबाद के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शहरी-मोहम्मदाबाद में भुगतान की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। सभी पीएचसी पर ज़न आरोग्य समिति का गठन कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, सीएमओ अमरेन्द्र सिंह आदि रहे |