फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) दावत खानें जा रहे युवक को अज्ञात वाहन नें कुचल दिया| जिससे उसने दम तोड़ दिया| पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सोना जानकीपुर निवासी फूल सिंह का 32 वर्षीय पुत्र प्रमोद राजपूत बीती देर रात पड़ोस के गांव में ही दावत खाने जा रहा था। जहां नवाबगंज-मंझना मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब जानकरी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया| परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक चार भाईयो में तीसरे नंबर का था।मृतक युवक की मां मुन्नी देवी का रोरो कर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया की शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
RELATED ARTICLES