Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्राम सभा की भूमि पर चूना डालने में मारपीट, प्रधान सहित पांच...

ग्राम सभा की भूमि पर चूना डालने में मारपीट, प्रधान सहित पांच गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) ग्राम समाज की भूमि का ड्रोन से नक्शा बनाने की प्रक्रिया में जमीन पर डाले जा रहे चूने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया| जिसके चलते मारपीट हुई| पुलिस नें प्रधान सहित पांच का शांति भंग में चालान कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा की भूमि का ड्रोन के माध्यम से नक्शा बनना है| लिहाजा उसके लिये एसडीएम के आदेश पर लेखपाल गौरव कुमार व पिंकी गौतम ने प्रधान विकास यादव की गैर मौजूदगी में उनके पिता पूर्व प्रधान मुलायम सिंह यादव के साथ ग्राम सभा की भूमि पर चूना डलवाया| चूना डालनें के दौरान विवाद हो गया| जिसमे मारपीट भी की गयी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंदूक भी तानी गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें पूर्व प्रधान मुलायम सिंह यादव निवासी हीरा नगर गुडेरा उनके पुत्र प्रधान विकास यादव,निलेश पुत्र झोंगा व दूसरा पक्ष वीरेंद्र पमार पूर्व बीडीसी, गुलाब पुत्र बलराम को गिरफ्तार कर शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया| थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल का बताना है कि ग्राम समाज की जमीन चयनित करने के लिए चूना डाला गया था| जिसको लेकर मारपीट हुई है| पांच को गिरफ्तार किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments