Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशातिर को तमंचा सहित किया गिरफ्तार

शातिर को तमंचा सहित किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें शातिर अपराधी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया| उसे पास से पुलिस नें एक तमंचा भी बरामद किया| पुलिस नें आरोपी का चालान भी न्यायालय के लिये कर दिया|
शहर के मोहल्ला जटवारा जदीद निवासी राजीव उर्फ घमंडी पुत्र जगदीश शातिर अपराधी है| उसके ऊपर शहर कोतवाली में ही चोरी के लगभग 5 व कुल 9 मामले दर्ज है| पुलिस को शातिर की तलाश भी थी| शनिवार को नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी नें अपनी टीम के साथ धमंडी को छोटा बंगसपुरा नेपाली मैदान से गिरफ्तार किया| उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments