फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को जिले भर में चाचा नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया| जिसमे कहा गया कि बच्चों को प्रतिभाशाली बनाने के लिए अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है, इसलिए शिक्षकों को विद्यार्थियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखकर उसकी प्रतिभा में निखार लाने के प्रयास करने चाहिए।
नगर के सीपीवीएन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई| उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य डॉ . विनोद चंद्र शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते समय पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला | प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो आदि का आयोजन किया गया| निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बताया की चाचा नेहरू बच्चों को बहुतायत प्रेम करते थे जिसके कारण बच्चों ने उन्हें चाचा कहकर पुकारा । प्रधानाचार्य डॉ . विनोद चंद्र शर्मा आदि रहे|
एसबी पब्लिक स्कूल में भी बाल मेला
एसबी पब्लिक स्कूल कानपुर रोड़ याकूतगंज में भी बाल दिवस के अबसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया| इसके साथ ही बच्चो नें विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी| विद्यालय के चेयरमैंन विवेक यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री जबाहरलाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके साथ ही फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया| बच्चो ने बाल में में खरीदारी के साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का भी लुफ्ट उठाया| प्रदर्शनी में बच्चों नें स्वचालित माडलों का प्रदर्शन किया| संस्थापक अजय सिंह यादव, सह संस्थापक शरमिष्ठा यादव मौजूद रहे| अभिभावकों को चेयर मैंन द्वारा पौधे भेट किये गये|
स्वामी विवेकानंद नर्सिग कालेज में भी कार्यक्रम
स्वामी विवेका नन्द कालेज ऑफ नर्सिग ग्राम सरैया में आयोजित किया गया| जिसमे छात्र-छात्राओं को नें कई कार्यक्रम भी आयोजित किये| जिसमे निबन्ध , भाषण, नृत्य, गायन व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया| संस्था अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे (अन्नू), संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक मिश्रा आदि रहे|
एसबी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस
ऑल सेंट स्कूल में बाल मेले का आयोजन
बजरिया स्थित ऑल सेंट स्कूल में चाचा नेहरु के जन्मदिन पर बाल मेला लगाया गया| जिसमे मुख्य अतिथि अनीता द्विवेदी नें फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया| प्रबन्धक पियूष दुबे व प्रधानाचार्य तमन्ना दुबे नें बच्चों का उत्साहवर्धन किया| मेले में लकी ड्रा, रिंग गेम, समोसे, गोलगप्पे, भेलपूरी कोल्ड कोफी के काउन्टर लगाये गये थे| अनुराधा,प्रियंका, लाल सिंह, हिमांशु, पूजा , प्रखर, रिशु , दीक्षा आदि अध्यापक रहे|
बच्चो को किया सम्मानित
सेवा समिति फर्रुखाबाद द्वारा मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खा में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नूरी एजुकेशन के बच्चो ने स्पीच,खेल कूद,डांस जैसे कई कार्यक्रम किये
बाद में संरक्षक मंडल व मुख्यातिथि तथा विशिष्ठ अतिथि द्वारा बच्चो को उपहार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया| मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे श्रम विभाग के नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली ने कहा बच्चे ही देश का भविष्य है मां बाप बच्चो से काम न करवा कर अच्छी शिक्षा दिलवायें| आकिल खा, डॉ० एसए जाफरी, फरियांब खान, मेराजुद्दीन व जिलाध्यक्ष रोहित दीक्षित आदि रहे|
महर्षि दयानन्द सरस्वती शिक्षण संस्थान में भी रही बाल दिवस की रही धूम
महर्षि दयानन्द सरस्वती शिक्षण संस्थान रमन्ना गुलजारबाग में भी बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया| जिसमे बच्चों नें मेला लगाकर समान बिक्री किया| इसके साथ ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया| इस दौरान अध्यापक शिवम दुबे, शिवम रावत, रवि दीक्षित, बबिता सक्सेना, रोशनी सक्सेना व रागिनी सक्सेना रहे|