Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदादी-नातिन के साथ लूट में दो आरोपी गिरफ्तार

दादी-नातिन के साथ लूट में दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर में घुसकर दादी और नातिन के साथ लूट करनें के आरोप में पुलिस नें दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया| पुलिस नें उनके पास से नकदी, तमंचा व बाइक बरामद की है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सरदार खां निवासी मनोज गंगवार के घर में उजाला पाउडर के सेल्समैन बनकर गये थे| उन्होंने मनोज की वृद्ध माँ और पुत्री के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था| पुलिस नें घटना के आरोप में बिहार के जिला कटिहार थाना बरारी लक्ष्मीपुर निवासी संजय साह एवं गौतम साह को गिरफ्तार किया| लूटे गये सोने के कंगन, 7 हजार रुपये, बर्तन साफ करने वाला पाउडर आदि सामान व 315 बोर तमंचा-कारतूस के साथ ही लूट में प्रयोग की गई पल्सर बाइक भी बरामद की गयी| पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि पकड़े गये आरोपियों के साथ ही दिलीप साह व विजेन्द्र साह भी लूट का कार्य करते है| आरोपियों नें यूपी के आलावा अन्य प्रान्तों छत्तीसगढ़ व दिल्ली में भी कई घटनाओं क अंजाम दिया है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments