फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को आयोजित शिविर में आंखों से सम्बन्धित 150 मरीजों नेंअपना परीक्षण कराया| जिसमे से 21 परिजनों का चयन मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये किया गया है|
जय भोले बाबा कमेटी केसंयोजन में शहर के डीपीवीपी कालेज में नेत्रपरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे झमाझम बारिश के बाद भी लोग पंहुचे| पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी विजय यादव नें फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया| इसके बाद मरीजों के नेत्र परीक्षण किये गये | कैंप में कम्प्यूटर मशीनों द्वारा डा० राम शर्मा व डा० सोनू शाह द्वारा मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया| जिसमे उनके सहयोगी विमल शर्मा व कुंवर सिंह ने भी सहयोग किया। कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी (भोले) ने बताया कि 150 मरीजों के रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कराया| जिसका डाक्टरों ने परीक्षण किया है। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये चयनित मरीजों को बस द्वारा डा० जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर सोमवार को ले जाया जायेगा | आपरेशन के बाद बस द्वारा ही मरीजों को फर्रुखाबाद वापस लाया जायेगा। परीक्षण के बाद मरीजों आई ड्रॉप व चश्मों के नंबर दिये गये। इस मौके पर सभासद श्याम सुन्दर लल्ला, कमेटी उपाध्यक्ष शिवगोपाल वर्मा, सचिव दर्शन शर्मा, सर्वेश शर्मा, आलोक त्रिवेदी, मिथुन कुमार, राहुल सक्सेना, संजीव शुक्ला, रमन, नितिन, ओमकार आदि रहे|