दो अक्टूबर को गायों को दिये गये काऊ कोट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गाँधी जयंती का जिला जेल में धूमधाम से आयोजन किया गया| इस दौरान जेल में विभिन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें जेल में निर्मित काऊ कोट गायों को प्रदान किये |
केंद्रीय कारागार व जिला कारागार फतेहगढ़ में गांधी व शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गयी । जिला जेल गेट पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद द्वारा ध्वजारोहण किया गया । कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर शाल व प्रशंसा पत्र देकर उनके कार्यों की प्रशंसा करके सम्मानित किया गया । जिला जेल पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षकअशोक कुमार मीणा द्वारा गांधी व शास्त्री जी चित्रों पर माल्यार्पण किया गया । महिला बंदियों के साथ रह रहे तीन बच्चों को गांधी जी की वेशभूषा में देख कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा खूब प्रशंसा की गयी । बच्चो को टाफी मिष्ठान वितरित किया । कारागार में स्वच्छता मित्रों को शाल, मिष्ठान व प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया । महिला बंदियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । डीएम-एसपी द्वारा महिला बंदियों को फल वितरित किये । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से आरंभ हुए सेवा पखवाड़ा का समापन गांधी जी के जन्मदिन 02 अक्टूबर पर जिला जेल में बंदियों द्वारा निर्मित काउ कोट याकूतगंज में कान्हा गौशाला में प्रदान कर जिलाधिकारी द्वारा गौसेवा करके सेवा पखवाड़ा का समापन किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा जिला जेल में निर्मित काऊ कोट से प्रभावित होकर जिले की सभी गौशाला में रह रही लगभग 9000 गायों को आगामी सर्दी से बचाने के लिए 9000 काऊ कोट बनाने के निर्देश दिये । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने केंद्रीय कारागार और जिला कारागार दोनो जेलों में बड़े पैमाने पर काऊ कोट बनाना प्रारंभ कर दिया जायेगा ।