वाहनों का बकाया टैक्स जमा करनें को दिन का समय

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिवहन विभाग टैक्स बकायेदारों से वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। इसके तहत जनपद में व्यवसायिक वाहनाें के बकाया टैक्स को एकमुश्त जमा कराया जा सकता है। जिसकी अंतिम तिथि 26 सितंबर की गयी है|
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) नें बताया कि शासन नें परिवहन विभाग द्वारा वाहन स्वामी जिनका वाहन 1 अप्रैल 2020 के पूर्व पंजीकृत हों ‘एक मुश्त समाधान योजना’ के तहत वाहन पर देय शास्ति का शत-प्रतिशत छूट प्रदान करनें की अधिसूचना 27 जून 2022 को जारी की थी| जिसके लाभ के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है| जनपद में कुल 1293 बकाया वाहनों में 185 वाहन स्वामियों नें टेक्स पेनाल्टी की शत प्रतिशत छूट का लाभ लेनें का आवेदन किया है| जो काफी कम है| वाहन स्वामियों को जानकारी के बाद दो बार समयावधि को बढाया गया| जिसकी अंतिम तिथि 26 सितंबर है| योजना का लाभ लेनें के लिये केबल दो दिन ही शेष है| लिहाजा रविवार को भी कार्यालय खुलेगा|