फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को मानस सम्मेलन के अंतिम दिन श्रीराम ने रावण को मारकर विजय प्राप्त की| इसके बाद पुष्पक विमान पर बैठकर श्रीराम अयोध्या पहुंचे ।अयोध्या में उनका गुरु वशिष्ठ ने राजतिलक किया । सांसद मुकेश राजपूत ने राम दरबार का सर्वप्रथम राजतिलक किया, इसके बाद विधायक पत्नी अनिताद्विवेदी सहित सभी मानस प्रेमियों ने राम दरबार का राजतिलक किया।
शहर के रेलवे रोड़ स्थित पांडेश्वरनाथ मन्दिर के सत्संग भवन में मानस के संयोजक डा० रामबाबू पाठक ने राम राज्याभिषेक पर चर्चा करते हुए कहा कि चौदह वर्ष का वनवास काटकर राम ने रावण का संहार किया । राम ने रावण के संहार को तीस बाण छोड़े ,उससे उनके दस सिर व बीस भुजाए काटी पर सभी सिर व भुजाए फिर से निकल आई ।अगली बार रावण के भाई विभीषण की सलाह पर राम ने 31 बाण छोड़े , उस एक बाण ने रावण की नाभी के अमृत को सोख दिया,दस सिर,बीस भुजाए कटते ही रावण धराशाई हो गया। उसके बाद विभीषण का लक्ष्मण द्वारा राजतिलक किया गया। श्रीराम ने हनुमान को रावण संहार की सूचना जानकी को देने भेजा । जानकी का श्रंगार करके उन्हे श्रीराम से मिलवाया गया। राजा विभीषण से श्रीराम ने विमान का प्रबंध करने को कहा,बताया कि यदि मैं लंका से अयोध्या सीधे नहीं पहुंचा तो मेरा भाई भरत समय गुजरने के बाद आत्महत्या कर लेगा । श्रीराम ने इससे पहले हनुमान से अयोध्या पहुंचकर भरत को सूचना देने भेजा कि राम,सीता, लक्ष्मण सीधे अयोध्या आ रहे है। अयोध्या पहुंचकर श्रीराम हर भाई से गले मिले और राम,जानकी ,लक्ष्मण ने सभी माताओं कौशल्या, सुमित्रा व कैकेई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
जालौन से पधारे मानस विद्वान ईश्वर दास ब्रह्मचारी ने राम राज्याभिषेक पर कहा कि श्री राम ने अपने सभी भाइयों को अपने हाथो से नहलाया, उन सभी के उलझेबालोकोसुलझाया,सभीको वस्त्र पहनकर तैयार किया । अयोध्या के दरबार में सभी संत ,पंडित, सभी देवी ,देवता मौजूद थे । गुरु वशिष्ठ ने अपनी दिव्य शक्ति से दिव्य आसन मगवा लिया । शुभ मुहूर्त में श्रीराम व जानकी को आसन पर विराजमान करके राजतिलक किया । प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन आयुष दीन्हा,। ओरेया की मानस कोकिला मिथिलेश दीक्षित ने मंगल गीत गाया, गाओ गाओ री सुमंगल गीत राघव राजा बन बैठे , इसके अलावा जबलपुर की आस्था दुबे ने भी गीत प्रस्तुत किया। अंत में सभी मानस विद्वानों को सम्मानित किया| ज्योतिर्लिंग के निर्माता अनिल त्रिपाठी ने नगर विधायक की पत्नी सहित सभी विद्वानों को ज्योतिर्लिंग की बड़ी तस्वीर भेट की । उसके बाद सभी विद्वानों को सम्मान से विदा किया गया। संचालन रामेंद्र मिश्र और तबले पर संगत नंदकिशोर पाठक ने की। इस मौके पर अशोक कुमार रस्तोगी,रामबरन दीक्षित,सुजीत पाठक,मनीष मिश्रा, बी के सिंह,ज्योति स्वरूप अगिहनोत्री, डॉ० श्रीकृष्ण गुप्ता,संजय गर्ग , शशि रस्तोगी, संध्या पाठक,अनुराग पांडेय रिंकू आदि रहे|