फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को सुबह भाजपा नेताओं नें पीएम मोदी के जन्मदिन व सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत स्वच्छता कार्यक्रम चलाया| जिसके तहत खुद सांसद नें झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है|
बीजेपी के मंडल फर्रुखाबाद नगर पूर्वी के सेक्टर राजीव गांधी नगर में फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और
निकास द्वार की मुख्य सड़क पर सांसद मुकेश राजपूत व जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता व मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा के साथ झाड़ू लगायी और स्वच्छता का संदेश दिया| सांसद मुकेश राजपूत नें कहा की स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी नें जितना काम किया है उसका असर आज आम जनमानस पर साफ दिख रहा है| आम आदमी अब सड़क पर अधिक गंदगी नही करत| रेलवे स्टेशन पहले की अपेक्षा और अधिक साफ हैं| इस दौरान कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, संजय गर्ग, भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत, अभय सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत आदि रहे| नगर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष विकास पांडे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता बीबीगंज स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर दीवान मुबारक एवं नगला कनहई में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
RELATED ARTICLES