Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतालाब में उतराती मिली नवजात की लाश

तालाब में उतराती मिली नवजात की लाश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को तालाब में नवजात बालक की लाश उतराती मिली| सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया|
शहर कोतवाली के ग्राम नरायनपुर में पुराना तालाब है| जिसमे सुबह कुछ लोगों नें एक नवजात बालक का शव तैरता देखा| लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नही दी| दोपहर बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली| जिसके बाद शहर कोतवाद विनोद कुमार शुक्ला, आईटीआई चौकी इंचार्ज आदि मौके पर आ गये| उन्होंने तफ्तीश की| लेकिन शव किसने फेंका इसका कोई पता नही चल सका| बाद में पुलिस नें पांचाल घाट से गोताखोर बुलाकर नवजात के शव को बाहर निकलवाया उसे कब्जे में ले लिया| तालाब के निकट की ताजा खून भी पड़ा दिया| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि छानबीन की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments