हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित करनें पर बल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य भारती संस्था की तरफ से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया|
संस्था की महामंत्री भारती मिश्रा के आवास पर आयोजित बैठक में हिंदी पखबारे के अंतर्गत विचार विमर्श किया गया| संस्था के सदस्यों नें केंद्र सरकार से हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करनें के साथ ही शासन के सभी कार्यों से इंडिया शब्द हटाकर भारत करनें की मांग की गयी| इसके साथ ही तय किया गया कि केंद्र को भेजे जानें वाले पत्रों के कार्य में तेजी लायी जायेगी| जिससे फर्रुखाबाद की प्रतिभागिता सुनश्चित हो सके| इस दौरान हिंदी साहित्य भारती की जनपद कार्यकारणी की घोषणा की गयी| जिसमे रामबाबू मिश्रा को अध्यक्ष, कृष्णकान्त ‘अक्षर’, श्रीनिवास मिश्रा, रामौतार शर्मा ‘इंदू’, राममुरारी शुक्ला, रघुनन्दन प्रसाद दीक्षित, रामशकर अबोध, कुलदीप आर्य, आदेश गंगवार को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया| इसके साथ ही आलोक बिहारी लाल शुक्ला, भारती मिश्रा महामंत्री के साथ ही डॉ० दीपक द्विवेदी, डॉ० आशुतोष त्रिपाठी, दिलीप कश्यप, शिवम दीक्षित, पंकज शुक्ला आदि को भी कमेटी में जगह मिली है| वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० प्रभात अवस्थी आदि रहे|