Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंदिग्ध हालत में छपाई ठेकेदार की मौत

संदिग्ध हालत में छपाई ठेकेदार की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संदिग्ध हालत में छपाई ठेकेदार का शव देशी शराब के ठेके के निकट पड़ा मिला| पुलिस नें छानबीन कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |
शहर कोतवाली के गंगा नगर निवासी 19 वर्षीय गोपाल कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल छपाई ठेकेदार का कार्य करता था| शनिवार लगभग 3 बजे अंगूरीबाग बेड़ारास में ठेका देशी शराब के निकट वह मृत अवस्था में मिला| मामले की जानकारी होनें पर मृतक की माँ शारदा देवी उसके मामा सोनू मौके पर आ गये| गोपाल की जेब में नाइट्रेट पाउडर अंडर वियर की जेब में मिला| जो छपाई के कार्य में प्रयोग होता है| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद शुक्ला के साथ फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और तफ्तीश की| कोवाल नें बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments