Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअमृतपुर को नगर पंचायत ना बनानें पर रोष

अमृतपुर को नगर पंचायत ना बनानें पर रोष

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मानकों पर खरी उतर रहे अमृतपुर को नगर पंचायत का दर्जा ना मिलने से स्थानीय नागरिकों में रोष है| मामले में करणी सेना नें जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पंचायत बनाये जानें की मांग की है|
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष मंथल ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौंपा थ| जिसमे कहा कि अमृतपुर की आबादी 20 हजार से भी अधिक है| यहाँ तहसील, थाना, अस्पताल व विद्यालय भी है| इसके बाद भी शासन को गुमराह करके अमृतपुर को नगर पंचायत ना बनाकर संकिसा जहाँ कोई भी सुबिधा नहीं है उसके बाद भी उसे नगर पंचायत घोषित किया गया है| दिनेश सिंह तोमर, राहुल परिहार, एसपी चौहान आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments