फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में अचानक मौसम बदला और कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। खेतों के लिए बारिश का अमृत माना जा रहा है। किसानों का मानना है कि इस बारिश से खेतों में अब नमी की कमी नहीं रहेगी। जिससे अब आलू की बुआई समय से हो सकेगी|
दरसल बीते एक दिन से जनपद में रिमझिम बारिश हो रही है| जिससे खेतों को नम कर दिया है| उधर किसान आलू की बुआई के लिये खेतों की जुताई और खाद डालनें का का कार्य कर रहें है| बरसात होनें से आलू के खेतों में पानी नही लगाना पड़ेगा और आसानी से जूताई के बाद आलू की बुआई हो सकेगी| लेकिन पके खड़े धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है| पानी बरसने के बाद चली हवा से अधिकतर धान की फसल जमीन पर गिर गयी|
बरसात से मौसम बदला
बीते दो दिन पूर्व तेज गर्मी व धुप से लोग परेशान थे| लेकिन बीते दिन से हो रही रिमझिम बारिश नें मौसम सुहाना कर दिया| लोगों को रात में चादर ओढ़कर सोना पड़ा| भीषण गर्मी की जगह समौसम सर्द हो गया|