फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार सुबह से ही हो रही बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। शहर की अधिकांश गली-मोहल्ले की सड़कों पर पानी लग गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जलजमाव के कारण लोग नगर पालिका के जल निकासी की व्यवस्था को कोसते रहे। जबकि रेलवे रोड़ भी पानी की निकासी ना होनें से तालाब में तब्दील नजर आयी|
दरअसल विगत दिनों शहर की सड़कों पर अतिक्रमण साफ तो किया गया लेकिन नालियों की सफाई कागजों में ही हो गयी| अतिक्रमण में गिरा मलबा भी नालियों में भर गया| जिससे कई नालियाँ की ठीक से सफाई न होनें से वह चोक हो गयीं और बरसात होते ही गली-मोहल्ले तालाब में तब्दील हो गयीं| रेलवे रोड़ पर नाली निर्माण बरसात से पूर्व ही करानें क बात कही गयी थी| इस साल बरसात कम हुई लिहाजा अब गुरुवार को झमाझम बारिश हुई तो रेलवे रोड़ भी जलभराव में उतराती नजर आयी| लोगों को आवागमन में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा| बरसात होनें से रेलवे रोड़ पर खुद रही नाली की मिट्टी नें तो सड़क को और दुखदायी बना दिया| लाल सराय पानी की टंकी के निकट, तलैया मोहल्ला, नितगंजा बाजार आदि पानी-पानी हो गया|