फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दो बाइल सबारों में आपस में भिंडत हो गयी| जिसमें हुए विवाद के बाद एक बाइक सबार नें नकदी व चेन आदि लूट लेनें का आरोप पुलिस दोनों बाइक सबारों को कोतवाली ले आये| पुलिस छानबीन कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलाब नगला निवासी ईश्वर दयाल का पुत्र उपेंद्र यादव अपनी ससुराल जनपद कन्नौज के थाना बिशनगढ़ के ग्राम शंकरपुर अपनी ससुराल जा रहा था| उपेन्द्र नें आरोप लगाया कि धीरपुर पखना मार्ग पर गौशाला के निकट पीछे से आये बाइक सवारों ने तमंचा दिखाकर चेन तोड़ ली उसके बाद सहसापुर काली नदी के निकट युवकों ने हाथ की अंगूठी व 6 हजार लूट लिये तथा उपेंद्र के साथ मारपीट की| मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और उपेन्द्र व दूसरे पक्ष के
वह दूसरे पकड़े गए युवक अंकित रकाव कन्नौज ने बताया नीमकरोरी मंदिर दर्शन करने के लिए चार लोग दो बाइकों से आए थे| नीमकरोरी दर्शन करने के बाद रास्ते में उपेंद्र की बाइक से टक्कर हो गई थी| जिसमें मामूली चोटें आयी थी| सहसापुर काली नदी के निकट उपेंद्र यादव बाइक से जाते मिल गया तो वहां कहा सुनी होने लगी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी| मदनपुर चौकी पुलिस अंकित तथा उपेंद्र को पकड़कर कोतवाली ले आयी| मदनपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य ने बताया कि एक्सीडेंट का मामला है, दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है|
बाइक सबारों में भिडंत, लूट का आरोप
RELATED ARTICLES