Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रसूता की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा

प्रसूता की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) इलाज के दौरान प्रसूता की मौत होंने की जानकारी परिजनों को होनें पर परिजनों नें हंगामा कर दिया| शव को अस्पताल गेट पर रखा कर अपना विरोध दर्ज कराकर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक अस्पताल’ में थाना कंपिल के ग्राम खेतलपुर सौरिया निवासी 23 वर्षीय सोनी पत्नी सुरजीत कुमार को प्रसव होना था| लिहाजा उसे आशा के कहनें पर आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था| जहाँ बीते गुरुवार को सुबह सोनी का आपरेशन किया गया| जिसमे उसे बालिका को जन्म दिया| बालिका के जन्म के बाद सोनी की हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें गुस्से में शव को अस्पताल गेट पर रख दिया और हंगामा कर लापरवाही का आरोप लगाया| सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाली के निरीक्षक अपराध एके सिंह आदि मौके पर आ गये| उन्होंने चिकित्सक से वार्ता की| इसके बाद परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया| पुलिस को मृतका के पति सुरजीत नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस छानबीन कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments