Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधा दर्जन चोरी के ट्रेक्टर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

आधा दर्जन चोरी के ट्रेक्टर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शनिवार को पुलिस नें आधा दर्जन ट्रेक्टर व तीन ट्राली सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को चकमा देकर तीन आरोपी फरार हो गये |
एसओजी प्रभारी बलराज भाटी, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, सर्विलांस प्रभारी जयप्रकाश शर्मा नें थाना राजेपुर के ग्राम दहेलिया के आगे बंद पड़े ईंट भट्टे के पास से कानपुर देहात के मंगलपुर झींझक निवासी कन्हैया पुत्र जयनरायन कहार, राजस्थान भरतपुर औधोगिक नगर सर्वोदय कालोनी निवासी बलदेव सिंह फौजदार उर्फ मामा पुत्र हरी सिंह, अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी नारायण पाण्डेय निवासी खायरा छाता मथुरा, गजेन्द्र पाण्डेय पुत्र देवकी नन्दन निवासी बिजवारी बरसाना मथुरा, मुकेश पाण्डेय पुत्र बृजभूषण पाण्डेय निवासी खानपुर छाता मथुरा, भूरे ठाकुर पुत्र कल्याण सिंह निवासी खरगपुर दिवियापुर औरैया को गिरफ्तार किया| इसके साथ तीन आरोपी मोनू ठाकुर पुत्र किशन गोपाल निवासी झींझक मंगलपुर कानपुर देहात, हरी शंकर पुत्र तेजराम निवासी खानपुर छाता मथुरा व मुकेश पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी खायरा छाता मथुरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये| पुलिस नें पकड़े गये आरोपियों के पास से आधा दर्जन चोरी के ट्रेक्टर, तीन चोरी की ट्राली बरामद की| थानें पंहुचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments