Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविद्यालय में शराब पीकर हंगामा करनें में इंचार्ज हेडमास्टर निलंबित

विद्यालय में शराब पीकर हंगामा करनें में इंचार्ज हेडमास्टर निलंबित

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) विद्यालय समय में शराब पीकर हंगामा करनें करनें वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिर गयी|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम परमापुर में तैनात इंचार्ज प्रधानाचार्य पद पर अनंतराम तैंनात हैं| बुधवार को शराब पीकर विद्यालय में आ गये| उन्होंने अध्यापक की मर्यादा को तार तार किया| शराब के नशे में जमकर हंगामा किया और रसोईये द्वारा बनाये गये चावलों को भी फेंक दिया| जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिसके बाद बीएसए लाल जी यादव नें एआरपी फूलचंद व मंजूबाला को मौके पर जाँच के लिये भेजा गया| जिसमे मामले की पुष्टि हो गयी| बीएसए नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| बीएसए लाल जी यादव नें बताया कि इंचार्ज प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है| वह निलंबित अबधि में प्राथमिक विद्यालय राई में उपस्थिति दर्ज करायेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments