डेस्क: पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश की जनता से निवेदन किया कि ‘मन की बात’ के आगामी एपिसोड के लिए वे अपने आइडिया और इनपुट साझा करें।
इस माह 28 अगस्त को मन की बात का प्रसारण होगा।
देश की जनता अपने विचार माई गवर्नमेंट व नमो एप पर दे सकती है या 1800- 11-7800 नंबर पर फोन कर अपना संदेश रिकार्ड कर सकती है।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा 28 अगस्त को होने वाले आगामी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए लोगों के आइडिया और इनपुट का इंतजार है।
MyGov या नमो एप पर लिखें। या फिर 1800-11-7800 नंबर को डायल कर अपना संदेश रिकार्ड करवा दें।आगामी मन की बात एपिसोड में जिस भी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करना चाहते हैं उसे शेयर करें।
अपने विचार ओपन फोरम में रखें या फिर आप टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 भी डायल कर अपना संदेश अंग्रेजी या हिंदी में रिकार्ड करवा सकते हैं।
इनमें से कुछ संदेशों को प्रोग्राम के दौरान प्रसारित भी किया जा सकता है। इसके अलावा 1922 पर मिस्ड काल भी दे सकते हैं
जिसके बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसपर आप सीधे ही अपना संदेश प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं।