Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्हाट्सएप पर 'अग्निपथ' का पैसेज आनें में तीन गिरफ्तार

व्हाट्सएप पर ‘अग्निपथ’ का पैसेज आनें में तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) व्हाट्सएप में अग्निपथ से सम्बन्धित संदेश आनें पर पुलिस सक्रिय हो गयी| पुलिस ने ग्रुप में जुड़े तीन को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया|
थाना पुलिस को साइबर अपराध शाखा से सूचना मिली की ग्राम खुदागंज निवासी गौरव, गगनी, धर्मेंद्र, मोहम्मद रियाज निवासी गुलरिया अग्निपथ ग्रुप में जुड़े हुए हैं| इनके नंबर पर भड़काऊ मैसेज आया है कहीं यह सक्रिय ना हो जायें इसलिए थाना पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष अमरपाल नें बताया कि तीन को गिरफ्तार कर शान्ति भंग में चालान किया गया है|
बंद पड़े मकान मे ताला तोड़कर चोरी 
कमालगंज संवददाता: जीरागौर निवासी सनोवर ने पुलिस को बताया कि वह 9 माह पूर्व परिवार सहित राजस्थान ईट भट्टा पर काम करने गया था आज सुबह जब वह वापस आया तो देखा कि घर के कमरों के दरवाजे के ताले टूटे तथा बक्सों के ताले टूटे थे, जब उसने अंदर देखा तो बताया कि बक्सों से कीमती बर्तन, कपड़े अन्य गृहस्थी का सामान चोर चुरा ले गए।सनोवर ने पुलिस को बताया की उसने पीतल के कीमती बर्तन थे जो उसने लड़की की शादी के लिए राखें थे पुलिस ने जांच का भरोसा देकर टरका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments