Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअग्निपथ के विरोध में ट्रेन पर पथराव, कई दबोचे

अग्निपथ के विरोध में ट्रेन पर पथराव, कई दबोचे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में चल रहे  प्रदर्शन की आग नगर तक आ पहुंची है। सेना में संविदा पर भर्ती करनें का विरोध कर रहे युवा अब उग्र प्रदर्शन करनें पर उतारू हो गये| उन्होंने ट्रेन पर पथराव कर दिया| मौके पर पंहुची पुलिस नें कई को दबोच लिया और कोतवाली ले आयी| पुलिस पकड़े गये युवाओं से पूंछतांछ कर रही है|
दरअसल बीते दिनों फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन का प्रयास किया था| जिसे मौके पर पंहुच कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने बिफल कर दिया था| जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक अपील लाल दरवाजा फब्बारा के निकट एकत्रित होनें की हुई लेकिन पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन नही हो सका| जिसके बाद अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शहर की श्याम नगर क्रासिंग पर पंहुच सुबह फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया| सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस व आरपीएफ मौके पर आ गयी| शहर कोतवाली पुलिस ने तकरीबन 5 युवाओं को मौके से दबोच लिया और कोतवाली ले आयी| पुलिस ने कोतवाली में पकड़े गये युवाओं से पूंछतांछ की|   सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया की पुलिस की सक्रियता के चलते पथराव का प्रयास कर रहे चार युवाओं को पकड़ा गया है| उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments