संविदा पर सैनिक भर्ती का सपा ने किया विरोध

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेना में युवाओं की चार वर्ष की संविदा पर भर्ती का जोरदार विरोध हो रहा है। राजनैतिक दलों नें भी इसका विरोध शुरू किया है| सपा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्टपति को ज्ञापन भेजकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है|
गुरुवार को जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बेचेलाल यादव अपनी टीम के साथ पंहुचे और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा| जिसमे सपा नें कहा कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के हित में नही  है|  सपा ने राष्टपति ने मांग करते हुए कहा कि संविदा पर सैनिक भर्ती के प्रयास को देश , जनमानस एवं भारतीय सेना के हित में रोंके| बृजेश सिंह, बैधनाथ सिंह, शिवकुमार यादव, अशोक कुमार, अमित कुमार, हरिओम दयाल, सुभाष चन्द्र शाक्य, देवेन्द्र सिंह यादव, कुलदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, संदीप यादव आदि रहे|