फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को शहर के बजरिया में बनी आधा दर्जन दुकानों को बुलडोजर से धराशाही कर दिया| अन्य लोगों को फिलहाल अभी समय दिया गया है|
शहर के बजरिया रोड़ पर मन्दिर के निकट 5 दुकानों मुजफ्फर हुसैन रहमानी व एक दुकान राजकुमारी गुप्ता निवासी बजरिया की बनी थी| जिनकी बीते दिनों पैमाइश करायी गयी थी| लेकिन अभी तक दुकान नही तोड़ी गयी थी| लिहाजा बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव दल-बल के साथ मौके पर आ गयी और उन्होंने बुलडोजर ने सभी आधा दर्जन दुकानें ध्वस्त कर दीं| बांकी सभी को लगभग 7 दिन का समय दिया|