Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबजरिया मार्ग पर पंहुचा बुलडोजर, अबैध प्लाटिंग भी ध्वस्त

बजरिया मार्ग पर पंहुचा बुलडोजर, अबैध प्लाटिंग भी ध्वस्त

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बजरिया मार्ग पर शनिवार सुबह अतिक्रमण अभियान शुरू कराया गया| चिन्हांकन कराकर अतिक्रमण हटाना भी शुरू हुआ है|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ| पहले चिन्हांकन कराया गया उसके बाद बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ| पांच दुकानें जरदोजी व्यापारी मुजफ्फर हुसैन रहमानी की बजरिया रोड़ ट्रांसफार्मर के निकट तोड़ी गयी| पांचों नाले के आगे बनी थी| जिससे मोटी किराया वसूला जाता था| इसी के निकट राजकुमारी गुप्ता की एक दुकान ध्वस्त की गयी| ट्रांसफार्मर के आगे से फिर सड़क के दोनों तरफ आठ-आठ मीटर की पैमाइश की| कुछ लोगों ने विरोध किया की तिकोना चौकी से एक समान अतिक्रमण नही तोड़ा जा रहा| उधर पटिया प्लान चलाया गया जबकि ट्रांसफार्मर के आगे 16 मीटर पर फीता डाला गया| जो भेदभाव को दर्शाता है| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने लेखपाल जगपाल को निर्देश दिये की ट्रांसफार्मर नें आगे पैमाइश शाम तक पूरी कर रिपोर्ट दें| सभी को तीन दिन का समय दे दिया गया| गीता पुरम कालोनी देवरामपुर क्रासिंग के निकट ठंडी सड़क पर चल रही अबैध प्लाटिंग को भी सिटी मजिस्ट्रेट ने ध्वस्त कराया| साथ ही खानपुर में भी अम्बेडकर प्रतिमा के निकट खेत में हो रही अबैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त कराया गया|
सभासद ने डीएम से की शिकायत
वार्ड नम्बर 34 भगत सिंह नगर के सभासद अनिल यादव ने तकरीबन दर्जनों लोगों के साथ तहसील दिवस में जाकर शिकायत की| जिसमे कहा कि तिकोना चौकी से बजरिया रोड़ ट्रांसफार्मर तक केबल पटिया हटाकर केबल 10 मीटर की पैमाइश की गयी| जबकि ट्रांसफार्मर के आगे बजरिया चौकी तक 16 मीटर का मानक कर दिया गया| जिससे तमाम लोगों के मकान ध्वस्त होनें वह बेघर हो जायेंगे| उन्होंने कहा की नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ रविन्द्र कुमार द्वारा एक समान व्यवहार नही किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments