Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS3281.67 हेक्टेयर भूमि पर महायोजना के तहत बदलेगी शहर की तस्वीर

3281.67 हेक्टेयर भूमि पर महायोजना के तहत बदलेगी शहर की तस्वीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में  भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत शहर की तस्वीर बदलनें के लिए बनाये गये फर्रूखाबाद – फतेहगढ़ महायोजना प्रारूप – 2031 का प्रस्तुतीकरण किया गया| जिससे शहर की तस्वीर बदल जायेगी|
दरअसल यूपी में 59 नगरों की जीआईएस आधारित महायोजनायें तैयार की जा रही है, जिनमें से फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ नगर भी एक है। इस महायोजना को कन्सलटेंट के माध्यम से तैयार की जा रही हैं तथा कन्सलटेंट का चयन शासन स्तर से किया गया है। नियंत्रक प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र, फर्रुखाबाद की  बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी| जिसमे शासन द्वारा चयनित कन्सलटेंट एनके बिल्डकॉन प्रा०लि० जयपुर राजस्थान द्वारा सदस्यों के सामने फर्रूखाबाद- फतेहगढ़ महायोजना प्रारूप 2031 को पेश किया गया, जिसे नियंत्रक प्राधिकारिणी सभा द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया तथा नगर के जन सामान्य,हितबद्ध व्यक्तियों, संस्थाओं से आपत्ति व  सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु शीघ्र ही प्रदर्शिनी प्रारम्भ की जायेगी।
दरअसल पूर्व में फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ महायोजना 2001 कुल तीन लाख जनसंख्या हेतु तैयार की गई थी तथा कुल 2195.87 हेक्टेयर नगरीय क्षेत्र प्रस्तावित किया गया था । जीआईएस० आधारित फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ महायोजना ( प्रारूप ) वर्ष 2031 हेतु कुल 5,43,492 जनसंख्या हेतु कुल 3281.67 हेक्टेयर भू-उपयोग नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया है, जिसमें आवासीय भू-उपयोग हेतु 1634.71 हेक्टेयर, व्यवसायिक हेतु 214.51 हेक्टेयर, सामुदायिक सुविधायें उपयोगितायें और सेवायें हेतु 174.23 हेक्टेयर, औद्योगिक के अन्तर्गत 219.10 हेक्टेयर, यातायात और परिवहन के अन्तर्गत कुल 392. 27 हेक्टेयर तथा मनोरंजन भू-उपयोग के अन्तर्गत 259.73 हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments