Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEऔरैया के सीओ नें परखी कोतवाली की व्यवस्था

औरैया के सीओ नें परखी कोतवाली की व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) औरैया जनपद के सीओ ने बीती रात कोतवाली कायमगंज का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा| महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था को भी जांचा|
जनपद औरैया के अजीतमल क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बीती रात लगभग 11 बजे कोतवाली कायमगंज पंहुच कर सभी को अचरज में डाल दिया| सीओ के आकस्मिक निरीक्षण से कोतवाली के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया| उन्होंने कोतवाली की बाथरूम, हवालातम, मैस, बैरक आदि का निरीक्षण किया| इसके साथ हो सफाई व्यवस्था भी परखी| सीओ ने कोतवाली की हरियाली की सराहना की| इसके साथ ही उन्होंने ग्राम अपराध रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व मफरूर रजिस्टर आदि रजिस्टर चेक किये| जो विवेचना लम्बित पड़ी हैं उनकी भी जानकारी जुटायी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments