Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबुलडोजर ने मसेनी चौराहे पर तोड़ा अतिक्रमण

बुलडोजर ने मसेनी चौराहे पर तोड़ा अतिक्रमण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को बुलडोजर ने मसेनी चौराहे के आस-पास का अतिक्रमण तोड़ा गया| कई जगह विवाद की स्थिति भी बनी| लेकिन पुलिस बल के आगे किसी की नही चली|
शहर कोतवाली के मसेनी चौराहे पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व बुलडोजर चला| लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित कुसुम बैकेट हालत के स्वामी बीजेपी नेता दीपक कटियार ने कहा उनका टूटा है तो आस-पास के भी भवन तोड़े जाए| यह सुनकर उनके गेस्ट हाउस के पास रह रहे सुरेन्द्र सिंह तोमर से उनकी कहा-सुनी हो गयी| नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी के खिलाफ एक समान कार्यवाही की जायेगी | मसेनी मार्ग से होते हुए मसेनी से नेकपुर मार्ग पर कार्यवाही पंहुच गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments