Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क पर उतरे डीएम-एसपी, बाइकों के चालान

सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, बाइकों के चालान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को डीएम-एसपी ने सड़क पर उतरे| उन्होंने शहर की हकीकत परखी और आवश्यक निर्देश दिये| इस दौरान बाइकों के चालान भी किये गये|
डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा व अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति लाल दरवाजे रोड़बेज बस अड्डे पंहुचे| उन्होंने रामलीला गड्डे में पार्किंग के लिए जगह देखी| लाल सराय पानी की टंकी के निकट बनाये गये बेंडिंग जोंन व नान बेंडिंग जोन देखे| डीएम ने पानी की टंकी के नीचे सब्जी मंडी और सड़क के दूसरी तरफ पार्किंग करनें के निर्देश दिये| पानी की टंकी के निकट बियर ठेके के पास कुछ लोग वियर पी रहे थे उसने पुलिस ने खदेड़ दिया| इसके साथ ही पुलिस ने बिना हेलमेट व कागजात के बाइक लेकर घूम रहे लोगों को पकड़ा| खुद एसपी ने उन्हें रोंका और पुलिस से चालान कराया| इसके बाद चौक से रेलवे रोड़ होते हुए फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पंहुच कर वाहन अड्डा देखा| वाहन अड्डे के ठेकेदार गोपाल शुक्ला से वार्ता की|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments