फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यह नही की अतिक्रमण करने का शौक केबल आम आदमी के पास ही है| सरकारी महकमें खासकर पुलिस भी अतिक्रमण करनें का शौक रखती है| फतेहगढ़ की कर्नलगंज चौकी हो या शहर कोतवाली की कादरी गेट चौकी जो अतिक्रमण की जद में है| लेकिन मजाल है कि कोई साहब के खिलाफ बोल दे! लेकिन योगी के बुलडोजर के आगे सभी नतमस्तक हैं| मंगलवार को जब चिन्हांकन हुआ तो कादरी गेट चौकी भी उसके दायरे में आ गयी| जो चर्चा का विषय है| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में लाल दरवाजे से कादरी गेट मार्ग पर बुलडोजर अभियान चलाया गया| जिसमे सपा नेता रमेश चद्र कठेरिया, इंद्रभान गिहार, चन्द्र भान गिहार, अशोक गिहार, धर्मवीर, हेमा आदि के साथ ही आर एस सिंह के घर के बाहर किया गया अतिक्रमण हटाया गया| अतिक्रमण हटानें के दौरान गिहार समाज के लोग भड़क गये और उन्होंने सड़क पर ईटों को डालकर जाम लगानें का प्रयास किया| लेकिन पुलिस के आगे कामयाबी नही मिली|
इसके साथ ही कादरी गेट तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ चिन्हांकन किया गया| जिसमे कादरी गेट पुलिस चौकी भी जद में आ गयी| उसमे चूना डाला गया| रतन कोल्ड की दीवार भी अतिक्रमण के दायरे में आ गयी| फिलहाल बुधवार को सुबह आठ बजे से 9:30 बजे तक ही अतिक्रमण चला| गुरुवार को कादरी गेट से लकूला मार्ग पर चिन्हाकन किया किया जायेगा|